कोरोना योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : ओम बिड़ला
- लॉकडाउन के बीच लोकसभा सचिवालय में शुरू हुआ काम
नई दिल्ली. लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा पीएम मोदी कर चुके हैं. इसके बाद आज से लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है. इसी बीच आज से लोकसभा सचिवालय मेें गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए आज से काम की शुरूआत हुई है.
वहीं कामकाज शुरू होने के बाद आज सुबह लोकसभा अध्यक्ष संसद भवन पहुंचे. यहां उन्होंने इस घातक और वैश्विक महामारी से लड़ने में दिन रात जुटे हुए कोरोना योद्धाओं की जबरदस्त इच्छा शक्ति और प्रयासों का उल्लेख भी किया.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच लोकसभा सचिवालय में कामकाज शुरू हो गया है. यहां गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर स्वास्थयकर्मी, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी और कई अन्य समूहों ने देश के लिए इस कठिन लड़ाई को लड़ा है. इसलिए राष्ट्रीय रणनीति में कोरोना योद्धाओं की भूमिका की प्रशंसा की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भारत के प्रयासों का ही फल है कि देश में इस बीमारी के मामले कम देखने को मिले हैं. लोगों के सहयोग से हमने बीमारी पर काबू पा रखा है. उम्मीद है हम इसे हराने में भी सक्षम होंंगे.
उन्होंने कहा कि लोकसभा सचिवालय सभी सांसदों के साथ भी संपर्क में है जो निर्वाचन क्षेत्रों में हैं वो इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने और सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी अवेयर कर रहे हैं. वहीं सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी आज से कामकाज शुरू कर दिया है.
संसद भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
संसद भवन में भी आज से काम काज शुरु हुआ. इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है. कैंपस में एंट्री करने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी है. कैंपस में आने वाले वाहनों और गाड़ियों को सैनेटाइज किया जा रहा है.
सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. सचिवालय में होने वाली बैठकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. ऑफिस में बैठने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क व सैनेटाइजर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.