Bihar Board Result 2020: बिहार बोर्ड ने किया अधिकारिक ऐलान, जानिए कब जारी होंगे परिणाम
नई दिल्ली. एग्जाम के बाज सबसे ज्यादा चिंता रिजल्ट की होती है. ये चिंता उस समय और अधिक बढ़ जाती है जब रिजल्ट जारी होने वाला हो. ऐसा ही कुछ इन दिनों हो रहा है बिहार बोर्ड के 10वीं के छात्रों के साथ.
पिछले कुछ दिनों से बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर काफ़ी अफवाहे उड़ाई गई है. लगातार ये सुनने में आता है कि रिजल्ट आज घोषित होंगे या अगले दिन. मगर रिजल्ट को लेकर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.
रिजल्ट डेट को लेकर जितनी जानकारियां सामने आ रही हैं वो अफवाहें साबित हो रही है. हमने पहले भी बताया है कि बिहार बोर्ड के परिणाम जारी होने से पहले आधिकारिक जानकारी दी जाएगी.
अध्यक्ष ने किया ऐलान
सोमवार को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि मंगलवार 26 मई को दोपहर 12.30 बजे तक शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा बिहार बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट जारी करेंगे. इस दौरान शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव आर के महाजन भी उपस्थित रहेंगे.
नहीं होगी कोई प्रेस कॉफ्रेंस
आपको बता दें बिहार बोर्ड हर साल रिजल्ट जारी करने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करता है. इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य कारण कोरोना वायरस का बढ़ता प्रभाव बताया गया है.
छात्रों यहां चैक करें रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.onlinebseb.in या www.biharboardonline.com से चेक कर सकते है.
इस साल कितने बच्चो ने दी है परीक्षा
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 15.29 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इसमें 7.83 लाख लड़कियां शामिल थी. बिहार बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच की गईं थी.