डीयू ने जारी किया एडमिशन शेड्यूल, 8 जून से शुरु होगी दाखिला प्रक्रिया
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन का सपना सैंकड़ों हजारों छात्रों का होता है. हर साल सैंकड़ों छात्र अपने करियर का पहला कदम बढ़ाने के लिए डीयू में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं.
बीते कई दिनों से इस का इंतजार कई छात्रों को था. डीयू ने अब एडमिशन का सपना देख रहे छात्र अब 8 जून से अप्लाई कर सकेंगे. डीयू ने 8 जून से 30 जून तक यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
डीयू ने प्रवेश परीक्षा कराने के लिए संभावित तारीखों की भी घोषणा कर दी है. डीयू ने इसके लिए 27 जुलाई से 10 अगस्त के बीच का समय तय किया है.
एनटीए आयोजित करेगा प्रवेश परीक्षा
डीयू में होने वाली प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगा. दरअसल डीयू में एडमिशन प्रोसेस अप्रैल में शुरू हो जाता है. मगर कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीयू प्रशासन ने एडमिशन प्रोसेस दो महीने के लिए टाल दिया.
Pingback: डीयू ने जारी किया एडमिशन शेड्यूल, 8 जून से शुरु होगी दाखिला प्रक्रिया – TheDepth