डॉ. हर्षवर्धन ने एम्स के आइसोलेशन केन्द्रों को देखा, इंतजामों पर जताया संतोष
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लगातार जारी है. सुबह पीएम मोदी (PM Modi) ने कोरोना वायरस को लेकर कई बड़ी बातें कहीं, वहीं रविवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया.
उन्होंने यहां कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर को देखा. मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाएं और केंद्रों में कोरोना से लड़ने के लिए किए गए उपायों पर स्वास्थ्य मंत्री ने संतोष जताया.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने दौरा करने के बाद मीडिया को बताया कि कोोना से निपटने के लिए सरकार शुरूआत से ही सतर्क रही है. सरकार ने ऐहतियात के तौर पर कई कदम उठाए. वहीं राज्य सरकारों ने भी इस संबंध में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी.
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों का ही फल है कि नतीजे आज सकारात्मक रूप में सामने आ रहे हैं. कई ऐसे क्षेत्र थे जो कोरोना हॉटस्पॉट थे मगर अब वो धीरे धीरे हॉटस्पॉट की श्रेणी से बाहर निकल रहे हैं.
डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने कहा कि कोरोना पर रोक लगाने के लिए केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के साथ समन्वय बनाकर प्रबंधन किया जा रहा है. सरकार जो भी कदम उठा रही है साथ के साथ उनकी निगरानी और समीक्षा भी कर रही है.
मरीजों से की वीडियो कॉल
स्वास्थ्य मंत्री ने आज एम्स के आइसोलेशन सेंटर में इलाज करा रहे मरीजों के साथ वीडियो कॉल के जरिए बात भी की. अस्पताल में मिल रही सुविधाओं को लेकर उनका फीडबैक भी जाना.
अपने दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि जबतक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता तबतक नियमो का पालन करते रहें. इसके बिना कोरोना पर रोक लगना संभव नहीं है.