हरियाणा में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ को मिलेगी दोगुनी सैलरी
कोरोना वायरस के कारण देश में अलग ही हालात बने हुए हैं. सरकारें भी कई तरह के इंतजाम कर लोगों को कोरोना से बचाने की कोशिश में लगी हुई है. इस समय सबसे अधिक काम कर रहे हैं डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ.
वहीं अब हरियाणा सरकार ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल में जुटे डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ के लिए अच्छा कदम उठाया है. हरियाणा सरकार ने फ्रंटलाइन मेडिकल हेल्थ वर्कर्स के लिए बेहतर कदम उठाया है.
हरियाणा में भी कई अस्पताल ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती है. इन अस्पतालों में मरीजों के लिए आइसोलेशन वॉर्ड भी बने हुए हैं. ऐसे आइसोलेशन वॉर्ड में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के लिए सरकार ने वेतन दोगुना करने का ऐलान किया है.
दोगुना वेतन डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और हेल्पर शामिल हैं. ये फैसला उस समय आया है जब अन्य सरकारें वेतन समेत अन्य भत्तों में कटौती करने की बात कर रही हैं.
दरअसल हरियाणा सरकार का मानना है कि मुश्किल की इस घड़ी में जिस तरह से हेल्थकेयर स्टाफ कोरोना वायरस की जंग में जी-जान से जुटे हैं, उनके इस जज्बे को देख कर हर व्यक्ति उन्हें सैल्यूट कर रहा है.
सिर्फ इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने एक रिलीफ फंड भी बनाया है जो कि कोरोना वायरस के लिए हैं. इस फंड का इस्तेमाल पुलिस कर्मियों के परिवार वालों को राहत देने के लिए किया जाएगा, जो ड्यूटी के दौरान संक्रमण की चपेट में आ जाते.