फ्लाइट से आए मुंबई तो हो जाएंगे 14 दिनों के लिए क्वारंटीन
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बड़ा फैसला लिया है. बीएमसी ने मुंबई आने वाले लोगों के लिए होम आइसोलेशन और क्वारंटाइन के नियमों में बदलाव किया है. अब फ्लाइट से मुंबई जाने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन होम आइसोलेशन में रहना जरूरी होगा. ये नियम घरेलू उड़ानों से सफर करने वालों पर भी लागू होगा.
बीएमसी ने शुक्रवार को क्वारंटीन के नियमों में बदलाव किया है. बीएमसी की ओर से कहा गया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर विमान से मुंबई आने वाले सभी घरेलू यात्रियों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा. मुंबई आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के क्वारंटाइन में भेजने के पीछे महाराष्ट्र सरकार का तर्क है कि इससे कोरोना वायरस के अधिक तेज़ी से फैलने पर रोक लगेगी. हालांकि BMC ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम से आना चाहता है तो उन्हें वर्किंग डे में दो दिन पहले BMC को अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देनी होगी.
हालांकि कहा जा रहा है कि BMC ने ये घोषणा बिहार और मुंबई पुलिस विभागों के बीच हुए मतभेद के बाद की है. दरअसल बीएमसी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच को लेकर मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन में भेज दिया था, हालांकि आज उन्हें छोड़ दिया गया है.
विनय तिवारी को उस समय क्वारंटीन किया गया था जब वो सुशांत केस को लेकर मुंबई पहुंचे थे. बीएमसी ने उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया था लेकिन बिहार पुलिस के सख्त एतराज और सुप्रीम कोर्ट के भी इस पर नाराजगी जताने के बाद उनको बिहार जाने की इजाजत दे दी गई है.
वहीं मुंबई देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में से एक है. मुंबई में अबतक कोरोना संक्रमण के 1 लाख 20 हज़ार 615 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कोरोना से अबतक यहां पर 6645 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. अब मुंबई में कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या 20 हज़ार 562 है.