Coronavirus Live Updates: भारतीय रेलवे ने 30 जून तक बुक टिकट कैसिंल किए, सभी का पैसा रिफंड
भारतीय रेलवे ने 30 जून 2020 या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है. 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया गया है. सभी स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने समयनुसार चलेंगे.

बता दें कि कोरोना वायरस के संकट के बीच भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था. इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन टिकट बुक की जा रही थी. वहीं इस बीच भारतीय रेलवे ने 30 जून, 2020 तक या उससे पहले बुक की गई सभी टिकट को कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि रेलवे ने कहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा.