राहत: जामिया ने स्टूडेंट्स को स्पेशल बसों से पहुंचाया उत्तर प्रदेश
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अचानक सरकार ने लॉकडाउ घोषित किया. इस लॉकडाउन के कारण कई छात्र समय पर अपने घर नहीं पहुंच पाए. अब जब लॉकडाउन 4 जारी है तो सरकार ने कई नियमों में ढील दे दी है.
इसी बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (जेएमआई) के अलग अलग हॉस्टल में रह रहे छात्रों को घर भेजने की जिम्मेदारी भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उठाई है. प्रशासन ने अब उत्तर प्रदेश में के छात्रों को 4 विशेष बसों का इंतजाम करके उनके घरों के लिए रवाना किया.
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी छात्र हॉस्टल में फंसे हुए थे. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के लगभग सभी हास्टलर्स को ईद से पहले सुरक्षित उनके घरों को भेज दिया गया है.
जामिया यूनिवर्सिटी की बसें यूपी के 40 जिलों से होते हुए तकरीबन 70 छात्रों को लेकर निकलेंगी. ये बसें सुल्तानपुर, बलिया, कुशीनगर और बरेली के लिए रवाना हुई हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबंधित जिलों के यूपी सरकार के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को छात्रों की यात्रा का विवरण दे दिया है.
वहीं सभी छात्रों को भेजने से पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दिल्ली सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन भी किया है. कोरोना वायरस से संबंधित बुखार, उससे जुड़े लक्षणों की जांच और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पहले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य केंद्र के लिए बसें रवाना हुईं.
सफर के लिए यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए भोजन के पैकेट, पानी की बोतलें, हैंड सैनिटाइज़र और फेस मास्क का इंतजाम भी किया. कैंपस से निकलने से पहले बसों को पूरी तरह से सैनिटाइज़ किया गया.
पहले भी पहुंचाए छात्र
यूनिवर्सिटी वीसी प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि जम्मू और कश्मीर, झारखंड, बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के उन सभी छात्रों को, जो देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से विश्वविद्यालय और जामिया स्कूल के हॉस्टल में फंसे हुए थे, बहुत सुरक्षित रूप से उनके घरों तक पंहुचा दिए गए हैं.