अलीगढ़ में चाचा ने किया 4 साल की मासूम से रेप, आरोपी गिरफ्तार
हाथरस (Hathras) के बाद अब अलीगढ़ (Aligarh) में हैवानियत की घटना सामने आई है. थाना खैर इलाके के उदयपुर गांव में एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दे डाला. पीड़ित पक्ष के द्वारा घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस (Police) को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को मेडिकल के लिए महिला अस्पताल लेकर पहुंचे. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है.
जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने घर पर थी. उसी गांव में रहने वाले उसके चाचा अजीत शराब के नशे में धुत्त होकर उसके घर आया और बच्ची को घुमाने के बहाना बनाकर ट्यूबवेल पर ले गया. यहां उसने अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर अलीगढ़ के पुलिस सुप्रिटेंडेंट देहाती शुभम पटेल पहुंचे और बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.
एसपी देहात ने बताया कि मौके पर पहुंची PRV टीम ने बच्ची को अस्पताल में दाखिल कराया. बच्ची हालत नाजुक है. एसपी पटेल ने बताया कि बच्ची के साथ उसके दूर के चाचा अजीत (28) ने ज्यादती की है. इस संबंध में थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. दफा 376 और 5/6 POCSO के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.