UAE ने बनाया खास रिकॉर्ड, आबादी से अधिक किए कोरोना टेस्ट
नई दिल्ली. दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहती है. इसके लिए कई तरह के रिसर्च किए जा रहे हैं. कोरोना को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं. इसी बीच एक नया रिकॉर्ड बना है.
दुनिया भर में कोरोना संकट के बीच अब UAE ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग के मामलों में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. विश्वभर में UAE पहला ऐसा देश बन गया है जिसने अपनी आबादी से भी अधिक कोरोना टेस्ट किए हैं. कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अबतक UAE ने एक करोड़ से भी अधिक टेस्ट कर लिए हैं. वहीं UAE की कुल आबादी मात्र 96 लाख है, यानी एक करोड़ से चार लाख कम.
वैसे बता दें कि कोरोना के सबसे अधिक टेस्ट कराने के मामले में चीन अब भी अव्वल नंबर पर है. चीन में कुल 16 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. अमेरिका ने 7 अक्टूबर तक 11 करोड़ कोरोना टेस्ट किए हैं. चीन और अमेरिका के बाद तीसरे पायदान पर भारत का नंबर है. भारत में 8 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके बाद चौथे स्थान पर रुस है जहां 5 करोड़ टेस्ट हुए हैं.
UAE की सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. उमर अल हम्मादी ने मीडिया को बताया कि देश ने 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच 7,20,802 मेडिकल एग्जामिनेशन किए हैं. ये पिछले हफ्ते के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा है. इस अवधि में कोरोना के कुल मामलों में भी 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, रिकवरी में भी 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. यूएई में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस सप्ताह कोरोना के 73% ज्यादा मौतें हुई है. इसके बाद भी सितंबर के आंकड़ों पर गौर करें तो दुनिया भर में कोरोना से मृत्यु दर दुनिया भर में सबसे कम है. यूएई में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से 436 लोगों की मौत हुई है.
यूएई के अधिकारियों ने कहा कि जिन वॉलंटियर्स ने कोरोना की वैक्सीन ली है, वो संक्रमण से सुरक्षित नहीं हैं. वैक्सीन अभी भी ट्रायल फेज में है. इसमें वॉलंटियर्स की पूरी निगरानी की जाएगी और तमाम फैक्चर्स की जांच की जाएगी. अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो कहा जा रहा है, उसके उलट वैक्सीन की खुराक लेने वाले वॉलंटियर्स को सावधानी बरतनी होगी.
सर्दी के मौसम में दुनिया के तमाम देश कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका जता रहे है. अधिकारी ने लोगों से अपील की कि वो फ्लू का टीका लगवा लें. ये मौसमी फ्लू से लोगों की सुरक्षा करेगा और इसके साथ ही वो गैर-जरूरी मेडिकल विजिट से बच सकेंगे.