UPSC Prelims 2020 : 31 मई को एग्जाम नहीं होगा, जानें नई तारीख
नई दिल्ली.संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा को स्थगित कर दिया है. कोरोना और देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण के मद्देनजर 31 मई को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया गया है. अब परीक्षा की नई तारीख की घोषणा 20 मई को की जाएगी.
यूपीएससी ने सोमवार को बताया कि आयोग ने आज एक विशेष बैठक की गई. इस बैठक में देश के हालात और परीक्षा की तारीख को लेकर समीक्षा की गई. इस बैठक में अधिकारियों ने पाया कि मौजूदा हालात में प्रारम्भिक परीक्षा और साक्षात्कार को कराना संभव नहीं है. आयोग ने अन्य परीक्षाओं और साक्षत्कार पर पहले से ही रोक लगा रखी है.
आयोग द्वारा जारी सूचना पत्र में कहा गया है कि भविष्य में होने वाली इन परीक्षाओ पर विचार करने के लिए 20 मई को आयोग की दुबारा बैठक होगी. अगली बैठक में ही ये निर्णय किया जाएगा कि परीक्षा कब ली जाएगी. ऐसे में वर्तमान में 31 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित की गई है. नई तारीख की घोषणा 20 मई को की जाएगी.
आयोग ने यह भी कहा है कि विद्यार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा और परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा कम से कम 30 दिन पहले की जाएगी. आपको बता दें कि देश में इस समय कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है. तीसरे चरण में लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक के लिए कर दिया है.