अर्थव्यवस्था को चालू रखने के लिए संयम बरतने की जरूरत- डब्ल्यूएचओ
नई दिल्ली. दुनिया में शायद ही कोई देश बचा है जहां कोरोना वायरस के कारण असर नहीं हुआ है. कहीं स्वास्थ्य की परेशानी है तो कई जगहों पर आर्थिक परेशानियां भी सामने आने लगी है. कोरोना वायरस से लड़ने में भारत जहां एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.
वहीं कई देश ऐसे भी हैं जिनकी हालत ख़राब हो गयी है. कई देशों ने वायरस के फैलने को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है. भारत में भी लॉकडाउन 2 जारी है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एख बड़ा बयान दिया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बहुत बड़ी चेतावनी देते हुए देशों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बारे में बताया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपील की है कि कोई भी देश अचानक लॉकडाउन न हाउए.
दरअसल कई देशों में लॉकडाउन को लगाने के बाद जब मामले कम हुए तो लॉकडाउन खुलने के मामले भी सामने आए. ऐसे ही देशों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है. संगठन ने कहा है कि इस समय कई देशों की सरकारें प्रतिबंधों में ढील देकर आर्थिक गतिविधियां चालू करने की योजना बना रही हैं, लेकिन ऐसा करने से संक्रमण बढ़ सकता है.
WHO के पश्चिमी प्रान्त के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ताकेशी कासेई ने कहा है कि यह ढिलाई बरतने का समय नहीं है, बल्कि सरकारों को वायरस के फैलने को रोकने को लेकर सावधान रहने जरुरत है. लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टैन्सिंग का सही से पालन करना होगा.